महाविद्यालय समेत 27 गांवों को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से है बदहाल
आश्वासन मिलते हैं लेकिन नहीं होती सड़क की मरम्मत
अभिषेक रावत
गैरसैण नगर से राजकीय महाविद्यालय गैरसैण को जोड़ने वाली सड़क (गैरसैण – फरकंडे) की दुर्दशा वर्षों से बनी हुई है, लेकिन विभाग मुंह में चादर ताने सो रहा है।
लोनिवि की निंद्रा तोड़ने के लिए बृहस्पतिवार 28 अगस्त को राजकीय महाविद्यालय गैरसैण के विद्यार्थियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में जबरदस्त प्रदर्शन कर धरना दिया।
सडक सुधरीकरण की मांग को लेकर छात्र संघ के बैनर तले छात्र – छात्राओं ने नगर मे प्रदर्शन किया व उपजिलाधिकारी को सडक सुधरीकरण का ज्ञापन सौंपा।
गैरसैण नगर से 12 किलोमीटर दूर गैरसैण फरकंडे मार्ग पर बने महा विद्यालय की रोड की स्थिति बड़ी दयनीय बनी हुई है।
500 छात्र संख्या वाला ये महाविद्यालय, जिसमे खंसर घाटी से लेकर नागचुला व खेती, मालसी के बच्चे अध्ययनरत हैं, उन्हें कालेज जाने मे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
स्थिति तो यह है कि गाड़ी क्या बच्चे भी पैदल महाविद्यालय तक पहुंचने में असमर्थ हैं।
27अन्य गांवों के लिए भी है यातायात व्यवस्था का साधन
बताते चलें कि नगर से ये सड़क केवल राजकीय महाविद्यालय तक ही नहीं, बल्कि 5 ग्राम सभा के 27 गाँवों को जोड़ती हैं,।वर्तमान की स्थिति देखी जाय, तो ये मौत की सड़क बनी हैं।
बृहस्पतिवार को छात्र संघ के आवहान पर दर्जनों छात्र नगर में एकत्रित हुए व शासन प्रशासन होश मे आओ के नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यलय के बाहर धरना दिया।
छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह का कहना था कि महाविद्याल नगर से दूर होने व महाविद्याल को जाने वाले दोनों मोटर मार्ग छतिग्रस्त होने के कारण दिकतों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क की स्थिति सही न होने के कारण छात्र संख्या में भी कमी आ रही है।
बताया कि इस सम्बन्ध मे 7 जुलाई को भी प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था, लेकिन महाविद्यालय को जोड़ने वाली दोनों ही सड़कें बदहाल स्थिति मे हैं, जिस से वहां चालक भी इस सड़क पर जाने से कतरा रहे हैं, वहीं कहा कि अगर जल्द ही सड़क सुधरीकरण नही किया गया, तो छात्र संघ पुनः आंदोलन करने पर विवश होंगे।
ज्ञापन देने वालों मे उपाध्यक्ष अंजली, सचिव ममता, विवि प्रतीनिधि प्रियंका, सयुंक्त सचिव सौरव सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत सिंह सहित दर्जनों छात्र छात्राएं थीं।
एसडीएम बोले – एक सप्ताह में होगा समाधान
“एसडीएम अंकित राज ने कहा कि महाविद्यालय को जोड़ने वाली सड़कों के सुधरीकरण के लिए पीएमजीएसवाई एवं लोनिवि के उच्च अधिकारियो से वार्ता की गयी है, एक सप्ताह मे समाधान होगा जायेगा “
Leave a Reply