शनिवार,13 सितम्बर को हे. न. ब. विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमे चुनाव अधिकारी प्रो. एच.सी. नैनवाल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की।
उन्होंने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है अधिसूचना पत्र में बताया गया है कि नामांकन तिथि-18-19सितम्बर तथा मतदान की तिथि 27 सितम्बर है।
इस मौके पर प्रो. भारती राणा, प्रो. एस.सी. सती, प्रो. आर.सी. डंगवाल, प्रो. ओ.पी. गुसाईं प्रो. एम.एम सेमवाल प्रो. एच.पी.एस चौहान, एम.एस सती आदि प्रोफेसर मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/share/v/1SNp9KSMCX
Leave a Reply