रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

27 सितम्बर को होंगे गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव: प्रो.एच.सी. नैनवाल

शनिवार,13 सितम्बर को हे. न. ब. विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमे चुनाव अधिकारी प्रो. एच.सी. नैनवाल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की।

उन्होंने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है अधिसूचना पत्र में बताया गया है कि नामांकन तिथि-18-19सितम्बर तथा मतदान की तिथि 27 सितम्बर है।

गढ़वाल विवि में आगामी छात्रसंघ चुनाव की हुई आधिकारिक घोषणा

इस मौके पर प्रो. भारती राणा, प्रो. एस.सी. सती, प्रो. आर.सी. डंगवाल, प्रो. ओ.पी. गुसाईं प्रो. एम.एम सेमवाल प्रो. एच.पी.एस चौहान, एम.एस सती आदि प्रोफेसर मौजूद रहे।

गढ़वाल विवि द्वारा जारी अधिसूचना पत्र

https://www.facebook.com/share/v/1SNp9KSMCX

https://regionalreporter.in/cricket-maha-kumbh-of-players-of-devbhoomi/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=NaBNWajiVLce-mFE
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: