उत्तराखण्ड टीचिंग प्रोजेक्ट, जो 2017 में जे.पी. डबराल द्वारा आईआईटी दिल्ली के छात्रों के सहयोग से शुरू किया गया था, इस वर्ष भी पौड़ी जिले के मलेठी गांव में आयोजित होगा।
श्रीवर्म पब्लिक स्कूल मलेठी में 11 मई से 13 जुलाई 2025 के बीच आयोजित होने वाले समर कैंप में आईआईटी दिल्ली के मेंटर किशोरों को मार्गदर्शन प्रदान कर प्रतियोगी परिक्षाओं तथा उच्च शिक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेंगे।
आयोजकों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, इसका उद्देश्य दूरदराज क्षेत्रों जैसे नारायण बगड़, सैकोट, दुगड्डा, पौखाल और जवाहर नवोदय विद्यालय खैरसैंण के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
यह दो महीने का आवासीय समर कैंप एक कठोर शैक्षिक कार्यक्रम प्रदान करता है, जो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलता है, जिसमें छोटे-छोटे ब्रेक होते हैं। इस कार्यक्रम ने कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं (पीसीएम/पीसीबी)द्ध और 12वीं (पीसीएम/पीसीबी) के छात्रों को जेईई और नीट में गहन शैक्षिक कार्यक्रम, नियमित टेस्ट आयोजित होंगे।
कैम्प के दौरान ट्यूशन और ठहरने की व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क है जबकि, भोजन के लिए खर्च (150-200 रुपये प्रतिदिन) स्वयं वहन करना होगा।
- अतिरिक्त जानकारी के लिए संपर्क करें-8882148359
- फार्म की तिथि- 20/03/2025
- स्क्रीनिंग तिथि-23/03/2025