अल्मोड़ा की सुशीला ने फतह की अरुणाचल की सबसे ऊंची चोटी ‘गोरीचेन’

सोमेश्वर घाटी की बेटी सुशीला भोज ने बृहस्पतिवार, 19 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी माउंट गोरीचेन (6488 मीटर) को फतह कर जिले के साथ ही उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है।

विस्तार

अरुणाचल प्रदेश में स्थित माउंट गोरीचेन (6488 मी.) आरोहण के लिये नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स (निमास) अरुणाचल प्रदेश द्वारा संचालित 14 दिवसीय पर्वतारोहण अभियान का नेतृत्व नायब सूबेदार जयपाल सिंह रावत द्वारा किया गया। जिसमें 1 मात्र महिला प्रतिभागी सुशीला भोज सहित कुल 27 सदस्यीय टीम द्वारा 19 सितंबर 2024 की सुबह प्रातः 05:11 बजे सफल आरोहण किया।

सुशीला भोज माउण्ट गोरीचेन को फतह करने वाली पहली महिला पर्वतारोही बनी हैं । सुशीला निमास में ही शिक्षिका (ट्रेनर) हैं और मूल रूप से सोमेश्वर की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया गया कि 14 दिवसीय पर्वतारोहण अभियान का नेतृत्व नायब सूबेदार जयपाल सिंह रावत ने किया। 27 सदस्यीय दल में सिर्फ एक महिला प्रशिक्षक सुशीला भोज शामिल रही। अभियान की शुरुआत 5 सितंबर को हुई और पर्वतारोही टीम ने बृहस्पतिवार को 19 सितंबर 2024 की सुबह माउंट गोरीचेन फतह की।

उनकी इस उपलब्धि पर रियल एक्सप्लोरर एंड एडवेंचर लवर्स सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष जोशी, मनीष जोशी, दीपेश नेगी, बसंत बल्लभ जोशी, रवि मेर, नीरज आदि ने ख़ुशी जताई।

https://regionalreporter.in/national-games-will-start-in-the-state-from-january-28/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=vRXP4IZt4u5lkJ9H

38th National Games: प्रदेश में 28 जनवरी से शुरू होंगे राष्ट्रीय खेल

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: