चौखुटिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाजार गई एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई। परिजन की सूचना पर छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के बाद दुष्कर्म के आरोपी पूर्व अतिथि शिक्षक को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया है।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी मंगलवार को स्टेशनरी खरीदने बाजार गई थी लेकिन नहीं लौटी। महिला का कहना है कि लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पूर्व में बेटी के स्कूल में अतिथि शिक्षक रह चुके एक व्यक्ति के साथ उसे देखा गया था। दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे। परिजनों ने आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज की।
तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को बरामद कर लिया। आरोप है कि कुछ लोगों ने आरोपी से मारपीट भी की लेकिन थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी ने मारपीट की चर्चाओं को गलत बताया है।
सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।