महिला की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने शव उठाने से किया इनकार
विकासखंड जखोली में गुलदार का आतंक एक बार फिर से लौट आया है। बीती रात जयंती गांव में गुलदार ने खेत में काम कर रही 59 वर्षीय रूपा देवी पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।
त में काम करते वक्त हुआ हमला
बताया गया कि रूपा देवी अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में रोजमर्रा के कार्यों में लगी थीं। शाम लगभग 6 बजे गुलदार ने अचानक झाड़ियों से निकलकर उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।
मीणों में भारी आक्रोश, शव उठाने से इनकार
घटना के बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया जाएगा, तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
गौरतलब है कि जखोली क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से गुलदार की गतिविधियां लगातार बनी हुई हैं। इससे पहले देवल गांव में भी गुलदार एक महिला को मार चुका है। इसके अलावा चार अन्य महिलाओं पर जानलेवा हमले हो चुके हैं। बावजूद इसके, वन विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते प्रक्रिया ठप पड़ी है।

Leave a Reply