जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों का हमला

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में LoC के पास सेना की एंबुलेंस पर आतंकवादियों ने सोमवार सुबह गोलीबारी की। इसके बाद इलाके को घेरकर सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जो एनकाउंटर में बदल गया। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।

विस्तार

खौर के भट्टल इलाके में असन मंदिर के पास ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी। इसके बाद सोमवार, 28 अक्टूबर सुबह करीब 7:25 बजे सेना की एंबुलेंस पर तीन से चार आतंकियों ने 15-20 राउंड फायरिंग की। हालांकि इस हमले में जवानों के घायल होने की सूचना नहीं है। सिर्फ एंबुलेंस डैमेज हुई।

आतंकियों के हमले के बाद इलाके में जवानों की तैनाती बढ़ाई गई। तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान 3 छिपे आतंकियों ने वानों पर फायरिंग की, जिसके बाद सेना-आतंकियों के बीच गोलीबारी चालू हुई, जो लगातार जारी है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोतरी

इससे पहले गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र गुलमर्ग से 6 किमी. दूर बोटा पथरी इलाके में सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों की ओर से हमला किया गया था। तब आतंकियों की गोलीबारी में दो सैनिक और एक कूली की मौत हो गई थी, जबकि एक सैनिक और एक कूली के घायल होने की खबर है।

शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने गुलमर्ग सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात किए थे। बारामुल्ला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद जैद मलिक ने बताया था कि बोटा पथरी हमले में हमें जो सबूत मिले, उनके अनुसार हमले में 3-4 आतंकवादी शामिल थे।

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी हमले बढ़े हैं। पिछले हफ्ते 20 अक्टूबर को सेंट्रल कश्मीर के गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में जेड-मोड़ टनल कंस्ट्रक्शन साइट पर आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी में छह बाहरी मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी। इससे पहले 16 अक्टूबर को शोपियां जिले में बिहार के एक मजदूर की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

https://regionalreporter.in/kedarnath-upchunav-ke-liye-pratyashi-final/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=guNYElOZoN2rDq-K
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: