आंतकी मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल
पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के डोडा में करेंगे रैली
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभाओं में तीन चरण में होगा मतदान
स्टेट ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार, 14 सितम्बर पीएम मोदी की डोडा में रैली है। इसी बीच PM मोदी की रैली से पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ हुई। जिसमें कि, बारामूला में तीन आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है, साथ ही तलाशी अभियान चल रहा है।
वही दूसरी ओर, किश्तवाड़ के चतरू बेल्ट के नैदघाम गांव में शुक्रवार, 13 सितम्बर दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड में चार सैनिक घायल हो गए थे। जिसमें की दो की मौत हो गई और दो घायल जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है। शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई।

PM की डोडा में आज रैली
जम्मू-कश्मीर के डोडा में PM नरेंद्र मोदी शनिवार, 14 सितंबर को रैली को संबोधित करेंगे। यह विधानसभा चुनाव में BJP उम्मीदवारों के समर्थन में उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी।
पीएम मोदी चिनाब घाटी के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए वोट अपील करेंगे। तीनों जगह 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होगा।
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरण में मतदान होंगे। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे।
जम्मू कश्मीर में तैनात रूद्रप्रयाग का जवान शहीद

जम्मू कश्मीर में तैनात 2 गढ़वाल राइफल्स भारतीय सेना के जवान प्रमोद डबराल शहीद हो गए। प्रमोद किस तरह शहीद हुए इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।
सेना की 2 गढ़वाल राइफल्स में तैनात शहीद प्रमोद मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के ग्राम पंचायत जवाड़ी भरदार के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है।