रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी आर. के. विश्नोई का निधन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) आर. के. विश्नोई का स्वर्गवास हो गया है।

उनके निधन की खबर से टीएचडीसी परिवार के साथ-साथ देश के संपूर्ण विद्युत एवं ऊर्जा क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।

30 मार्च, 1967 को जन्मे श्री विश्नोई, भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे,

जिन्होंने समर्पित सेवा और दूरदर्शी नेतृत्व की एक गहन और प्रेरक विरासत छोड़ी।

आर. के. विश्नोई के दूरदर्शी नेतृत्व और भारत के बिजली क्षेत्र में

उनके योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।

टीएचडीसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने इसे संगठन के लिए “अपूरणीय क्षति” बताया है।

टीएचडीसी परिवार ने कहा कि आर. के. विश्नोई ने अपने कार्यकाल के

न केवल कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं को गति दी, बल्कि संगठन को

नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनके नेतृत्व में टीएचडीसी ने हाइड्रो और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों

में कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं।

श्री विश्नोई के स्वर्गवास पर उनके परिवार, सहकर्मियों

और उन सभी लोगों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की जा रही हैं,

जिनके जीवन और करियर को उन्होंने सीधे प्रभावित किया।

ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करता रहेगा।

https://regionalreporter.in/two-important-appointments-in-hnb-garhwal-university/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=7QDJLt4UsrN-aadl
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: