रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सारी गांव में 15 दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण का समापन

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के निर्देशन एवं टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के तत्वावधान में

15 दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण का विधिवत समापन सारी गांव में किया गया।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक स्तरीय युवाओं को

स्वरोजगार और पर्यटन गतिविधियों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के 40 युवाओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथियों के संदेश

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण से स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटक सारी गांव और देवरियाताल पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान रखते हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष दलवीर नेगी ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने वाली योजनाओं का जिक्र किया।

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष रेखा रावत ने तुंगनाथ घाटी में पर्यटन की संभावनाओं पर जोर दिया।

वर्चुअल संदेश और प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाएँ

अतिरिक्त निदेशक पूनम चंद ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभागियों को बधाई दी।

प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान और अनुभव साझा किए और इसे अपने भविष्य के लिए उपयोगी बताया।

अन्य प्रमुख उपस्थित व्यक्ति

भाजपा मंडल महामंत्री योगेन्द्र नेगी, सदानंद भट्ट, वन पंचायत सरपंच मुरली सिंह नेगी, युमंद अध्यक्ष धर्मेन्द्र भट्ट, भरत नेगी, पूर्व सहायक सूचना अधिकारी गजपाल भट्ट, प्रशिक्षण प्रदाता नरेश रावत, और विद्या सोसाइटी के प्रतिनिधि विजय उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन विद्या सोसाइटी के उपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

https://regionalreporter.in/bears-are-causing-panic-in-uttarkashi/
https://youtu.be/aUGT_5_vFTI?si=0k9WokuIwiUHd-G9
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: