रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पौड़ी गढ़वाल में कंडोलिया मैदान में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस

ध्वजारोहण, परेड, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच जिलाधिकारी ने दिलाई संविधान की शपथ

पौड़ी गढ़वाल जनपद में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया।

मुख्य समारोह कंडोलिया मैदान में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया

ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

बड़ी संख्या में आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और विभिन्न विभागों की सहभागिता ने समारोह को विशेष बना दिया।

जनपद के सभी कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 9:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी,

पुलिस लाइन में एसएसपी सर्वेश पंवार, आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त उत्तम सिंह चौहान

तथा विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इसके साथ ही जनपद की सभी तहसीलों, विकासखंडों और शासकीय कार्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

संविधान की शपथ, ईमानदार और जन-केंद्रित प्रशासन का आह्वान

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों

को संविधान की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र के 77वें वर्ष में आत्ममंथन जरूरी है कि अब तक क्या उपलब्धियां हासिल हुईं और आगे किन लक्ष्यों को प्राप्त करना है।

उन्होंने प्रशासन को मानव-केंद्रित बताते हुए समयबद्ध, पारदर्शी और

जिम्मेदार कार्यप्रणाली अपनाने का आह्वान किया ताकि आमजन को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।

परेड, गार्ड ऑफ ऑनर और आकर्षक झांकियां

कंडोलिया मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान एएसपी संचार अनूप काला ने

जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों की झांकियों की सलामी ली।

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

श्रीनगर के मार्शल स्कूल की मशकबीन पर प्रस्तुत “बेड़ू पाको बारामासा” की प्रस्तुति ने पर्वतीय संस्कृति की सुंदर झलक दिखाई।

झांकियों में महिला सशक्तिकरण विभाग प्रथम

झांकी प्रतियोगिता में

  • महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को प्रथम स्थान
  • ग्राम्य विकास विभाग को द्वितीय स्थान
  • वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ

जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आपदा, महिला सशक्तिकरण और विकास कार्यों का उल्लेख

जिलाधिकारी ने अगस्त माह में आई आपदा का उल्लेख करते हुए बताया कि 368 गांवों से

क्षति की सूचनाएं मिली थीं, लेकिन प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आमजन के समन्वय से राहत कार्य प्रभावी ढंग से पूरे किए गए।

उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं पिरूल वैल्यूएशन, कृषि, नर्सरी और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं।

जन-जन की सरकार” कार्यक्रम के माध्यम से दूरस्थ समस्याओं के त्वरित समाधान की भी जानकारी दी।

सीडीएस बिपिन रावत और महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने सीडीएस पार्क में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर तथा गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला,

नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार,

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

https://youtu.be/QgkIh8RrhhI?si=q_z5GjffmhjS-iUB
https://regionalreporter.in/ssb-srinagar-garhwal-celebrates-the-77th-republic-day/

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: