ध्वजारोहण, देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा विद्यालय परिसर
आज 26 जनवरी 2026 को देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर
रेनबो पब्लिक स्कूल, चौरस, श्रीनगर गढ़वाल में गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत भव्य,
गरिमामय और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उप प्रबंधक रिद्धिस उनियाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।
इसके उपरांत विद्यालय बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई तथा ध्वज को सलामी दी गई।
ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के
गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग गीतों एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया,
जिसे उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने सराहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के उप प्रबंधक रिद्धिस उनियाल ने गणतंत्र दिवस के
महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के प्रति
अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है।
उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्यों को मिष्ठान वितरण किया गया।
समारोह शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

















Leave a Reply