रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हिमाचल की नर्स कमला देवी का साहस

मंडी, हिमाचल प्रदेश एक साहसी स्वास्थ्यकर्मी कमला देवी का वायरल हुआ दृश्य दिखा रही है कि वह उफनते नाले को छलांग लगाकर पार कर रही हैं, ताकि वह नवजात शिशु को टीकाकरण के लिए पहुंच सकें।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में टिक्कर गांव की 40 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी कमला देवी ने नवजात शिशु को टीकाकरण कराने के लिए उफनते नाले को छलांग लगाकर पार किया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह एक हाथ में जूते पकड़े, कंधे पर बैग और पर्स लटकाए पेचिदा परिस्थिति में भी ड्यूटी से पीछे नहीं रहती दिख रही हैं।

तीव्र बारिश से चौहारघाटी क्षेत्र में पुल ध्वस्त हो गए और सड़कें बह सी गईं, जिससे गांव संपर्कविहीन हो गए। कमला देवी अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी पहुंच बनाई। “मुझे बच्चे की चिंता थी…मां हेल्थ सेंटर नहीं आ सकी, इसलिए मुझे ही पहुँचना पड़ा,”

कमला देवी, जो सुधर प्रधान स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध हैं, प्रतिदिन लगभग चार किलोमीटर पैदल यात्रा करती हैं। आंदोलनशील रास्तों और उफनते पानी से भरे नाले के बावजूद, उन्होंने निर्धारित कार्यएक मित्र देश का सबसे कमजोर इंसान, एक नवजात—की ज़िम्मेदारी निभाई।

लल्लनटॉप से साभार

वीडियो हुआ वायरल मिली सराहना

वीडियो वायरल होने के बाद कमला देवी का फोन लगातार बजने लगा है—लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ‘स्पाइडर-मैन’ और ‘साहस की मिसाल’ कहा जा रहा है।

मंडी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने कमला के साहसी कदम की प्रशंसा की, लेकिन साथ ही ऐसे अनावश्यक जोखिमों से बचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “अगर पहुंच संभव नहीं है, तो हम व्यवस्था करेंगे”।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, डॉ. संजय गुप्ता ने कमला का नाम पुरस्कार हेतु सिफारिश करने की बात कही, हालांकि विभाग कभी ऐसे खतरों की अपेक्षा नहीं करता।

https://regionalreporter.in/st-theresas-school-srinagar-overall-champion/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=vnZKGRaDtiNht3hw
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: