कार्तिकेय मन्दिर समिति की वार्षिक बैठक कनकचौरी में सम्पन्न

आगामी 12 मई को क्रौच पर्वत तीर्थ पर होने वाली 108 शंख बलम पूजा, 28 मई से 4 जून तक भगवान कार्तिक स्वामी की मोक्ष धाम भूवैकुण्ड बद्रीनाथ धाम, सतोपंथ स्वर्गारोहण यात्रा तथा आगामी जून माह मे युगो से चली आ रही परम्परा के अनुसार होने वाले महायज्ञ व पुराण वाचन के सफल आयोजन हेतु अनेक प्रस्ताव पारित किये गये तथा सर्व सहमति से निर्णय लिये गये कि तीनो धार्मिक अनुष्ठानो के सफल संचालन में समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, जन्प्रतिनिधियों व पंचकोटी के जनमानस का सहयोग सराहनीय रहेगा।

कनकचौरी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी ने कहा कि दक्षिण भारत मे भगवान कार्तिकेय को बाल रूप मे अनेक नामो से घर-घर मे पूजा जाता है इसलिए उत्तर भारत के क्रौच पर्वत पर विराजमान भगवान कार्तिक स्वामी का दक्षिण भारत में भी व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग द्वारा प्रति वर्ष क्रौच पर्वत तीर्थ मे 108 शंख बलम पूजा का आयोजन किया जाता है तथा इस वर्ष आगामी 12 मई को क्रौच पर्वत तीर्थ मे 108 शंख बलम पूजा की तिथि निर्धारित की गयी है तथा 108 शंख बलम पूजा मे दक्षिण भारत के पीठाधीश, वेदाचार्य, यज्ञाचार्य सहित विद्धान आचार्य, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व पर्यटन सचिव सहित प्रदेश स्तरीय सचिव शामिल होंगे इसलिए 108 शंख बलम पूजा व भव्य व दिव्य रूप से मनाया जायेगा जिसके सफल आयोजन में मन्दिर समिति के साथ जनता का सहयोग जरूरी है।

उन्होंने कहा कि, क्रौंच पर्वत तीर्थ का व्यापक प्रचार-प्रसार होने से कार्तिक स्वामी तीर्थ मे आने वाले तीर्थ यात्रियों की आवाजाही में निरन्तर इजाफा होने से स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय मे वृद्धि होने के साथ स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

बैठक में निर्णय लिया गया आगामी 28 मई को भगवान कार्तिकेय पहली बार मोक्ष धाम बद्रीनाथ तथा सतोपंथ स्वर्गारोहण की यात्रा पर जायेगे तथा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए 4 जून को कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंचेगे व 5 जून से युगो से चली परम्परानुसार महायज्ञ व पुराणवाचन का श्रीगणेश किया जायेगा जिसमें 14 जून को बीहड चट्टानों के मध्य से भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा तथा 15 जून को पूर्णा के साथ महायज्ञ का समापन होगा।

इस मौके पर नगर पंचायत पोखरी अध्यक्ष सोहन लाल, प्रबन्धक पूर्ण सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष चन्द्र सिह नेगी, सचिव बलराम सिंह नेगी, उपाध्यक्ष उत्तमराज नेगी, उप प्रबन्धक रमेश नेगी, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन नेगी, नन्दन पुरी, दीपक सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष पोखरी बीरेन्द्र राणा, वासुदेव थपलियाल, सुधीर नौटियाल, मकर सिंह नेगी, मनोज कुंवर, छत्रपाल कुंवर, कमल राणा, पुष्पा देवी, सुरजी देवी सहित समिति के पदाधिकारी, सदस्य व विभिन्न क्षेत्रो के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/additional-district-magistrate-raids-liquor-shop-in-kakragad/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=MSXsEMKoUQFvY9w-
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: