- भाई दूज से पहले तीन परिवारों में मचा कोहराम, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
ऋषिकेश में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह हादसा गूलर-पावकी देवी मार्ग पर देर रात लगभग 11 बजे हुआ। मृतकों की पहचान विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा और आशीष कलूड़ा, तीनों निवासी श्यामपुर, के रूप में हुई है।
वहीं घायल युवकों के नाम निखिल रमोला और तनुज पुंडीर बताए जा रहे हैं, जो श्यामपुर के ही रहने वाले हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची। SDRF इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम ने अंधेरे और दुर्गम परिस्थितियों में खाई में उतरकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला।
शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पांचों युवक देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
हादसे की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, पूरे श्यामपुर क्षेत्र में मातम छा गया स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा के उचित प्रबंध और साइन बोर्ड लगाने की मांग की है।
Leave a Reply