फिल्म ‘पायर’ की बुजुर्ग जोड़ी न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव के लिए नामांकन

निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पायर’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में जबरदस्त तारीफ बटोर रही है। यह फिल्म उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के एक बुजुर्ग दंपती पदम सिंह (83) और हीरा देवी (80) की असली कहानी पर आधारित है। खास बात यह है कि इन दोनों ने पहली बार अभिनय किया और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया।

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के लिए हुए नॉमिनेट

उत्तराखंड के एक गांव में रहने वाले 80 साल के पदम सिंह कापड़ी और 70 वर्षीय हीरा देवी। 20 जून से न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले 25वें न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव पुरस्कारों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर के लिए दोनों को नामांकित किया गया है।

फिल्म की प्रमुख उपलब्धियाँ:

  • टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (एस्टोनिया) में ऑडियंस अवॉर्ड जीता।
  • एशियन सिनेमा कॉम्पिटिशन में ज्यूरी स्पेशल मेंशन पुरस्कार मिला।
  • बेंगलुरु इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म के रूप में चुनी गई।

फिल्म की विशेषताएँ:

  • संगीत: ऑस्कर विजेता माइकल डैना (Life of Pi)
  • संपादन: पेट्रीसिया रोमेल (The Lives of Others)
  • विषयवस्तु: पहाड़ी जीवन की सादगी, बुजुर्गों का अकेलापन, प्रेम और पारिवारिक संबंध

यह फिल्म न केवल एक प्रेम कहानी है, बल्कि यह उस संवेदनशीलता को भी उजागर करती है, जो आज की तेज़-रफ्तार दुनिया में कहीं खो सी गई है।

https://regionalreporter.in/debate-competition-organized-in-rainbow-public-school/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=g1QtSU4x8CR3_zn5
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: