रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

त्रियुगीनारायण में शुरू हुआ जलज केंद्र

‘अर्थ गंगा’ की परिकल्पना को मिला नया आयाम

जलज परियोजना से स्थानीय आजीविका, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा

‘अर्थ गंगा’ की परिकल्पना को धरातल पर उतारने की दिशा में

एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) द्वारा संचालित जलज परियोजना के

अंतर्गत त्रियुगीनारायण में जलज केंद्र का शुभारंभ किया गया।

इस परियोजना का क्रियान्वयन भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII), देहरादून द्वारा किया जा रहा है,

जिसमें स्थानीय समुदाय ‘गंगा प्रहरी’ के रूप में अहम भूमिका निभा रहा है।

देशभर में 25 जलज केंद्र, उत्तराखंड में 8 शामिल

विगत दिनों दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने देशभर में

स्थापित किए जा रहे 25 जलज केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया।

इनमें से उत्तराखंड में कुल 8 जलज केंद्र शामिल हैं, जो राज्य में नदी संरक्षण, सांस्कृतिक पुनर्जीवन और सतत आजीविका को मजबूती देंगे।

त्रियुगीनारायण में जलज केंद्र का विधिवत शुभारंभ

पौराणिक शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में जलज केंद्र का शुभारंभ प्रधान रुचि गैरोला

एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन देवी द्वारा विधिवत किया गया।

यह केंद्र जलज परियोजना के अंतर्गत पारंपरिक आजीविकाओं और

स्थानीय संस्कृति के पुनर्जीवन का एक सशक्त उदाहरण बनकर उभरा है।

डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़ी आजीविकाओं को मिल रहा बढ़ावा

भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून की जलज परियोजना कार्यक्रम समन्वयक जया नेगी ने बताया कि—

जलज परियोजना के अंतर्गत संचालित प्रमुख गतिविधियाँ

  • जलज वासुकी होमस्टे (डेस्टिनेशन वेडिंग आधारित)
  • पारंपरिक मांगलिक गीत समूह
  • जैविक उत्पादों पर आधारित मिलेट्स मिठाई समूह
  • ब्यूटीशियन समूह
  • नर्सरी समूह

ये सभी समूह विवाह समारोहों के दौरान पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय संस्कृति का संदेश देते हुए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

चारधाम यात्रा में जागरूकता और स्वच्छता अभियान

जया नेगी ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान गंगा प्रहरियों द्वारा

  • जागरूकता अभियान
  • स्वच्छता अभियान
  • प्लास्टिक उन्मूलन
  • नवदंपतियों द्वारा वृक्षारोपण

जैसी गतिविधियां समय-समय पर संचालित की जा रही हैं, जिनमें स्थानीय लोगों का भी सक्रिय सहयोग मिल रहा है।

स्थानीय उत्पादों और सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा संरक्षण

उन्होंने कहा कि त्रियुगीनारायण में जलज केंद्र के शुभारंभ से

  • स्थानीय उत्पादों को नया बाजार मिलेगा
  • पौराणिक मांगलिक गीतों का संरक्षण व संवर्धन होगा
  • पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा मिलेगी

जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार

प्रधान रुचि गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल

के प्रयासों से जलज केंद्रों का शुभारंभ हुआ है, जिसका लाभ त्रियुगीनारायण के हर नागरिक को मिलेगा।

वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन देवी ने कहा कि जलज केंद्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं से

केदार घाटी के जनमानस को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और नदियों की

स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर गैरोलो, महेंद्र प्रसाद सेमवाल, विशेश्वरी देवी, दर्शनी देवी, रश्मि देवी सहित अनेक महिलाएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/ugc-equity-rules-2026/
https://youtu.be/QgkIh8RrhhI?si=-pa0x9FwPVmstumt
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: