रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

लेकमिस्ट बेंड के पास बड़ा सड़क हादसा

तेज रफ्तार थार हवा में उछली, नीचे वाली सड़क पर जा गिरी

ओवरटेक के प्रयास में थार अनियंत्रित होकर गिरी

मसूरी–कैम्पटी रोड पर ऐसा भयावह हादसा हुआ जिसने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। लेकमिस्ट बेंड के पास एक तेज रफ्तार थार जीप अचानक अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से नीचे वाली सड़क पर जा गिरी। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार थार के चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन अचानक बेकाबू हो गया।

पलभर में थार सड़क से उछली और नीचे की सड़क पर जोरदार धमाके के साथ गिर पड़ी। हादसे को देखने वाले लोग कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध रह गए।

थार में सवार तीन युवक अखिलेश, मनोज शगुन गुप्ता (जहानाबाद, पीलीभीत) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही कैम्पटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गुसाईं के अनुसार, “थार मसूरी से कैम्पटी की ओर आ रही थी, तभी लेकमिस्ट बेंड के पास यह हादसा हुआ। वाहन ओवरस्पीड में था, जिसके चलते नियंत्रण टूट गया।”

पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

घटना स्थल के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि थार किस ऊंचाई से नीचे गिरी। मलबे की स्थिति से हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

https://regionalreporter.in/madmaheshwars-moving-festival-palanquin-reached-rasi/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=ANM1JHSILVdv43gi

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: