रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में दिखा खेलों का जज़्बा

  • महिला वॉलीबॉल में रांशी स्टेडियम पौड़ी विजेता, देहरादून उपविजेता
  • पिट्ठू प्रतियोगिता में SGRR और रेनबो स्कूल ने मारी बाजी

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार उत्साह और कौशल का प्रदर्शन किया।

बुधवार, 12 नवम्बर को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में एक ओर जहां महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक समापन हुआ, वहीं पारंपरिक पिट्ठू प्रतियोगिता ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।

महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पौड़ी की टीम ने जीती ट्रॉफी

स्व. हुकुम सिंह नेगी स्मृति महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल और जज़्बा दिखाया। हर सेट में बढ़त बदलती रही और अंततः रांशी स्टेडियम पौड़ी की टीम ने देहरादून को मात्र एक अंक के अंतर से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

विजेता टीम को ₹31,000 और उपविजेता टीम को ₹21,000 की धनराशि बसंती नेगी द्वारा प्रदान की गई।

मेयर आरती भंडारी ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि “यह मुकाबला महिला खिलाड़ियों की प्रतिभा और संघर्षशीलता का प्रेरणादायक उदाहरण रहा। बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, और ऐसे आयोजन उन्हें आगे बढ़ने का मंच देते हैं।”

पिट्ठू प्रतियोगिता में SGRR और रेनबो स्कूल विजेता बने

इसी क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पिट्ठू प्रतियोगिता में विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महिला वर्ग में SGRR स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सेंट थेरेसा स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा।

पुरुष वर्ग में रेनबो स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि SGRR स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।

पारंपरिक खेल पिट्ठू में प्रतिभागियों ने न केवल फुर्ती और संतुलन का प्रदर्शन किया, बल्कि टीम भावना और खेल कौशल की मिसाल भी पेश की।

आयोजकों ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार और सम्मान पत्र प्रदान किए।

राजीव तोमर ने दो वर्गों में जीते खिताब, स्नेहा रावत बनीं महिला वर्ग की विजेता

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तहत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्नेहा रावत ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि ज्योति द्वितीय स्थान पर रहीं।

ओपन सिंगल वर्ग में राजीव तोमर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता और प्रशांत रावत उपविजेता रहे।

वहीं ओपन डबल वर्ग में राजीव तोमर और अमन नेगी की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति के दम पर प्रथम स्थान हासिल किया। पी. ममगांई और प्रशांत रावत की जोड़ी उपविजेता रही।

विजेता खिलाड़ियों को ₹21,000 और उपविजेताओं को ₹11,000 की नगद धनराशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला और हर अंक पर तालियों की गूंज से मैदान गूंज उठा।

प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में स्थानीय विद्यालयों के शिक्षकों और मेले समिति का विशेष सहयोग रहा। मैदान में दर्शकों और प्रतिभागियों का उत्साह इस बात का प्रमाण रहा कि बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला केवल सांस्कृतिक नहीं, बल्कि खेल प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन देने का एक सशक्त मंच बन चुका है।

https://regionalreporter.in/supreme-court-gives-relief-to-jane-kaushik/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=p8Z-eonY-_oRV9oT

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: