सांसद खेल महोत्सव से संवरेंगे भविष्य के चैंपियन
कंडोलिया मैदान से पौड़ी जनपद में खेल संस्कृति को नई दिशा मिली,
जब केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने
सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने पौड़ी को हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स हब के रूप में
विकसित करने के केंद्र सरकार के संकल्प को दोहराया।
हाई एल्टीट्यूड में हाई परफॉर्मेंस का विजन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी मंच प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप खेलों को जमीनी स्तर तक मजबूत किया जा रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि यहां से निकली प्रतिभाएं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स
सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

खेल अवसंरचना को मिलेगी मजबूती
डॉ. मांडविया ने बताया कि देशभर में खेल सुविधा अंतर का विश्लेषण किया जा रहा है,
जिसमें पौड़ी को भी विशेष रूप से शामिल किया जाएगा।
उन्होंने जोशीमठ में ₹8 करोड़ की लागत से बन रहे
सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का उल्लेख करते हुए
हाई एल्टीट्यूड परिस्थितियों के अनुरूप अवसंरचना विकास का आश्वासन दिया।
सांसद अनिल बलूनी ने रखा ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का प्रस्ताव
सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी को हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग के लिए आदर्श बताते हुए
इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने,
स्विमिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना और औली को शीतकालीन खेलों का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाने की मांग रखी।
खिलाड़ियों के बीच पहुंचे जनप्रतिनिधि
सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर देगा।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और सांसदों ने बैडमिंटन व टेबल टेनिस खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।
















Leave a Reply