5वां नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: महिला क्रिकेट मैच के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ

विक्रम सिंह नेगी (खेल महासचिव देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन)

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन द्वारा आयोजित 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला महिला क्रिकेट मैच का शुभारंभ चीला क्रिकेट ग्राउंड वसुंधरा दिल्ली में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट दुष्यंत नायक ने पहुंचकर महिला खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया व उन्हें नगद राशि के साथ वूमैन आफ द मैच ट्रॉफी से सम्मानित किया।

साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में हिम्मत सिंह नेगी अध्यक्ष सैनिक समाज पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश ने ग्राउंड का रिबन काटकर मैच का आगाज किया।

विशेष अतिथि एडवोकेट सिद्धार्थ ने टीम कैप्टन एडवोकेट कमलेश उनियाल यू.के.लाइनस गोल्ड व टीम कैप्टन एडवोकेट विभा रावत पडियार नंदा देवी लाइनस जे.वी.आर. ला फर्म के बीच टास किया यूं.के.लाइनस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया टीम ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 87 रन का लक्ष्य रखा।

जिसे नंदा देवी लाइनस ने एक विकेट खोकर मैच आसानी से जीत लिया। उमैन आफ मैच सुनिता कोटनाला रही जिन्होंने 1 विकेट व 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

दूसरा मैच टीम कैप्टन सविता पंत हुनर ओमेन क्रिकेट टीम व यू.के.लाइनस गोल्ड के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट दुष्यंत नायक जी ने टास किया।

यूं.के.लाइनस ने टास जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। हुनर क्रिकेट टीम ने निर्धारित ओवर में 126 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें रीवा ने 66 रन की बेहतरीन पारी खेलकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

यू.के.लाइनस गोल्ड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़े संघर्ष से मुकाबला जीत लिया बेहतरीन खिलाड़ी प्रियंका (जो स्पोर्ट्स टीचर है) 64 रन की शानदार पारी खेलकर उमैन आफ द मैच बनी।

पुरुष वर्ग का 18 टी-20 नाक आउट मैच पहाड़ी ब्याइज व डार्क हॉर्स के बीच खेला गया जिसमें पहाड़ी ब्याइज ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया डार्क हॉर्स ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए।

पहाड़ी ब्याइज लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 रन पर आल आउट हो गई जिसमें उसे 39 रन से हार का सामना करना पड़ा।
डार्क हॉर्स ने 39 रन से मैच को जीत लिया मैन आफ द मैच गौरव शर्मा रहें जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए साथ ही 17 रन भी बनाए।

फाउंडेशन व खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रमुख उत्तराखण्डी समाजसेवी अनिल पंत, जितेन्द्र सिंह रावत (पहाड़ी फ्रेश) मोहन जोशी जी व रूप कृष्न कौल जी पधारें।

पहले राउंड के 18 मैच सफलतापूर्वक संपन्न हुए अब टी-20 के दूसरे राउंड के मैच रविवार 1/12/24 से शुरू हो जाएंगे।

https://regionalreporter.in/odisi-nrityangna-pragya-ghosh/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=SqahgDAkSsLnLJK4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: