उत्तरकाशी में गुरुवार, 20 फरवरी शाम दर्दनाक हादसा हो गया। नैटवाड़ से जखोल जा रही एक यूटिलिटी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन जखोल की तरफ से सांकरी की ओर आ रहे थे। सांकरी के निकट वाहन बेकाबू होकर खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे में होरु लाल निवासी दोणी थाना मोरी की घटना स्थल पर मौत हो गईं।
वहीं, वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों, पुलिस और एसडीआर की टीम ने घायलों को बाहर निकालकर 108 के माध्यम से सीएचसी मोरी पहुंचाया।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया और 108 सेवा से सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) मोरी भेजा गया।
इस दौरान डॉक्टरों एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं पांच अन्यों का हॉस्पिटल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।