रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दिल्ली में स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम होने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। इससे पहले भी कई स्कूलों में पैनिक फैलाने के लिए अज्ञात लोगों ने धमकी भरी ईमेल भेजी थीं।

Test ad
TEST ad

विस्तार

राजधानी दिल्ली के कई बड़े स्कूलों समेत 44 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है। कई स्कूल बंद हो गए हैं। बम की धमकी के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस जानकारी दी गई है।

दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली धमकी

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसमें डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूल शामिल हैं। 

ईमेल करने वाले ने मांगे पैसे

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज 40 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल में लिखा है कि मैंने इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा। ब्रिटिश स्कूल में बच्चे अंदर पढ़ाई कर रहे हैं और टीम ने पूरी चेकिंग कर ली है।

पहले भी मिल चुकी है स्कूलों को धमकियां

यह घटना एक महीने से भी अधिक समय बाद हुई है, जब दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक स्कूल सहित देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को 21 अक्टूबर की रात को सबसे पहले धमकी मिली थी, जिसके बाद देश के सभी संबद्ध स्कूलों को अलर्ट भेजा गया था। हालांकि, यह धमकी एक धोखा साबित हुई।

20 अक्टूबर को, दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इमारत की दीवार में भी छेद हो गया। इसके परिणामस्वरूप किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं आई।

https://regionalreporter.in/cm-dhami-started-the-winter-journey-from-the-seat-of-panchkedar/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=NYTmOky3INkjReV9
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: