रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल क्षेत्र में चारों ओर फिर तबाही का मंजर, आठ लापता

  • चमोली के देवाल, उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़, रूद्रप्रयाग के बसुकेदार तथा टिहरी के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान।
  • जनजीवन अस्त- व्यस्त, नदियाँ उफान पर।
  • रूद्रप्रयाग-श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग तक हुआ जलभराव, वाहनों की आवाजाही बंद।
  • धारी देवी क्षेत्र में प्रशासन ने लोगों को चेताया।
  • नदी किनारे भवनों में भयभीत है लोग।
  • अलकनंदा तथा मंदाकिनी का मंजर देख 2013 की आपदा को कर रहे याद।
  • आपदा प्रबंधन की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी।
  • लगातार बारिश तथा अतिवृष्टि से गढ़वाल क्षेत्र में चारो ओर तबाही का मंजर दिख रहा है। देवाल के मोपाटा क्षेत्र में अतिवृष्टि से दंपति (तारा सिंह और उनकी पत्नी) के लापता होने की खबर है। तो इसी गाँव के एक और दंपति (विक्रम सिंह और उनकी पत्नी) के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

रूद्रप्रयाग में हुआ नुकसान

  • स्यूर : एक मकान क्षतिग्रस्त होने एवं वाहन (बोलेरो) बहने की सूचना।
  • बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी : गांव के दोनों ओर गदेरे में पानी और मलबा आने की सूचना।
  • किमाणा : खेती की भूमि एवं सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा आने की सूचना।
  • अरखुण्ड : मछली तालाब एवं मुर्गी फार्म बहने की सूचना।
  • छेनागाड़ (बाजार क्षेत्र) : बाजार में मलबा भरने एवं वाहनों के बहने की सूचना।
  • छेनागाड़ डुगर गांव : कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना।
  • जौला बड़ेथ : कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना।

वहीं टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव पर भी बादल फटा है। गनीमत यह रही कि यहां किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8SF5xOwprLyHK5h-

https://regionalreporter.in/international-sports-day-second-day-of-garhwal-university-badminton-tournament/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: