श्रीनगर नगर निगम की मेयर आरती भंडारी के नेतृत्व में पौड़ी रोड स्थित गंगा दर्शन से आगे गौशाला तक के मार्ग पर विद्युत प्रकाश व्यवस्था का कार्य सम्पन्न कर लिया गया है। इस परियोजना के तहत 80 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जो अब सुबह और शाम के समय शहरवासियों को सुरक्षित सैर का अवसर प्रदान करेंगी।
विद्युतीकरण कार्य के शुभारंभ से न सिर्फ स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा, बल्कि पौड़ी मंडल मुख्यालय से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी।

पहले जहां जंगली जानवरों, विशेषकर गुलदार के खतरे के कारण लोग इस मार्ग पर आने से डरते थे, अब वहीं उचित पथ प्रकाश व्यवस्था से इस भय से काफी हद तक निजात मिलेगी।
यह कार्य पराग डेयरी के पास से शुरू होकर गंगा दर्शन होते हुए गौशाला तक विस्तृत है, जिसे स्वच्छता और सुव्यवस्था के संदेश के साथ “स्वच्छ श्रीनगर, सुव्यवस्थित श्रीनगर” की संकल्पना को और मजबूती मिली है।
इससे पूर्व बुघानी रोड और शहर के अन्य कई जगह पर लाइट लग चुकी हैं।
मेयर आरती भंडारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि, “सुबह-शाम वॉक के दौरान सावधानी अवश्य बरतें। गुलदार का खतरा अभी भी बना हुआ है, इसलिए सतर्क रहें और अकेले चलने से बचें।”
यह पहल न केवल नगर निगम की विकासशील सोच को दर्शाती है, बल्कि श्रीनगर की सुरक्षा और स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

Leave a Reply