उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की काउंटिंग भारी बारिश के बीच जारी है। अब तक प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पदों में से 3578 पदों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 पदों में से 844 के परिणाम आ चुके हैं। जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों में से 20 के परिणाम आ गए हैं।

भुत्सी जिला पंचायत सीट से सीता मनवाल जीतीं
टिहरी के भुत्सी जिला पंचायत सीट से सीता मनवाल 112 मतों से विजयी हुई। न्यायपालिका से लेकर जनता की अग्नि परीक्षा में भी सीता हुई पास। सीता देवी का नामांकन पहले आरओ ने निरस्त कर दिया था जिसके बाद सीता देवी हाईकोर्ट की शरण मे गई और कोर्ट के आदेश पर उनका नामांकन सही पाया गया। फिर वो चुनाव लड़ीं. चुनाव में उन्होंने सरिता देवी को हराया।
गलत नाम की घोषणा पर बवाल
कर्णप्रयाग की क्षेत्र पंचायत वार्ड खरसांई से राकेश मोहन राणा को 231 मत मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मण सिंह राणा को 137 मत मिले। लेकिन मतगणना के बाद विभागीय कर्मियों से हुई भूल के कारण विजयी प्रत्याशी राकेश मोहन राणा के स्थान पर लक्ष्मण राणा के नाम की घोषणा की गई।
प्रशासन ने दोनों प्रत्याशियों को बुलाकर पुर्नमतगणना के बाद राकेश मोहन राणा को विजयी घोषित किया। जोनल मजिस्ट्रेट एस एस बांगड़ और आरओ प्रमोद गंगाड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से पुर्नमतगणना करने के बाद राकेश मोहन राणा को विजयी घोषित किया गया। लक्ष्मण राणा ने बताया कि मतदान कर्मियों की लापरवाही से उनको मानसिक आघात पहुंचा है।
यूटूबर दीपा नेगी ग्राम प्रधान का चुनाव हारीं
रुद्रप्रयाग में ग्राम पंचायत घिमतोली से प्रत्याशी यूटूबर दीपा नेगी को कविता देवी ने पराजित किया।
मंत्री के बेटे को मिली जीत
पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के बेटे अरविन्द सिंह सजवाण क्षेत्र पंचायत सीट छड़ियारा (देवप्रयाग) से जीत हासिल की।
कीर्तिनगर क्षेत्र पंचायत सदस्य
- नैथाणा- अनीता देवी
- मुन्डोली – सुरेश कुमार
- मलेथा- संजय
- ग्राम सभा स्यूँणी, रूद्रप्रयाग से प्रधान पद हेतु दिनेश रावत विजयी रहे।

- क्षेत्र पंचायत ल्वेशाल से 22 वर्षीय शालिनी भीमताल से जीत दर्ज की है।

अगस्त्यमुनि क्षेत्र पंचायत सदस्य



Leave a Reply