रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बसुकेदार में तीन दिवसीय मकरायणी मेले का आयोजन

पौराणिक मकरायणी मेला समिति बसुकेदार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मकरायणी मेला धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। मेले के आयोजन से बसुकेदार क्षेत्र के पग-पग पर रौनक लौटने लगी है तथा ग्रामीण जमकर खरीरदारी कर रहे है।

Test ad
TEST ad

विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से ग्रामीण को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी जा रही है। तीन दिवसीय मकरायणी मेले मे विभिन्न महिला मंगल दलों व शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ग्रामीण भरपूर लुप्त उठा रहे हैं।

बता दें कि, रविवार को तीन दिवसीय मकरायणी मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक मनोज रावत, शैलारानी सामाजिक ट्रस्ट चैयरमैन ऐश्वर्या रावत, मन्दाकिनी शरदोत्सव अध्यक्ष अगस्त्यमुनी हर्ष बर्धन बेजवाल, कार्तिकेय मन्दिर समिति अध्यक्ष बिक्रम नेगी, बद्री केदार मन्दिर समिति पूर्व सदस्य शिब सिंह रावत प्रधान डालसिंघी आशा देबी, प्रधान बडेथ शिवानंद नौटियाल की गरिमामय उपस्थिति मे किया गया था महिला मगल दल डालसिंघी के जीतू बगडवाल नृत्य का मंचन भावपूर्ण रहा था।

मकरायणी मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए निर्वतमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि बसुकेदार क्षेत्र धार्मिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक गतिवियो का केन्द्र युगों से रहा है इसलिए बसुकेदार क्षेत्र की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि रघुवीर सिंह राणा ने कहा कि मेला समिति के अथक प्रयासो से प्रति वर्ष मकरायणी मेले का आयोजन किया जाता है।

चन्दन सिंह राणा ने कहा कि मेले मिलन का त्योहार होते है। मेले के दूसरे दिन मेला समिति के तत्वावधान तीलू रौतेली व तुगेश्वर कलब मक्कूके तत्वावधान मे अंगद रावण संवाद भावपूर्ण व शानदार रहा।

इस मौके पर गोपाल सिंह राणा, बिक्रम झिंक्वाण, प्रमोद रावत, भानु भट्ट सहित मेला समिति के पदाधिकारी, सदस्य, विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=wHNjh9dn9TfDsbKR
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: