महीपाल नेगी
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी की एक गाडी बड़ी चर्चा में है, कि उसने एक ही दिन में एक लाख रुपए का डीजल पी लिया।
कुछ दिलचस्प सवाल हैं –
- क्या वह गाडी डबल इंजन की होगी या ट्रिपल इंजन की ? क्योंकि जिला पंचायत की है और पंचायत को तीसरा इंजन कहा जाता है, तो ट्रिपल इंजन की भी हो सकती है क्या ? कौन सी कंपनी और कौन से मॉडल की होगी ? क्या मेड इन इंडिया या मेक इन इंडिया की होगी ?
- एक लाख रुपए में कितना तेल भरा गया होगा ? करीब 1000 से 1200 लीटर तक। उस गाडी पर कितनी बड़ी टंकी रही होगी ?
- इतने लीटर में गाडी कितनी चली होगी ? बल्कि दौड़ी होगी ? नहीं – नहीं कितनी उड़ी होगी ? सामान्य माइलेज भी रहा होगा तो एक दिन में 20 हज़ार से 25 हज़ार किलोमीटर दौड़ी या उड़ी होगी ? क्या किसी ने उस दिन इस गाडी को आसमान में उड़ते हुए देखा भी होगा ?
- यदि आपातकालीन स्थिति रही होगी तो हो सकता है कि 20 घंटे चली हो। तो प्रति घंटे कितना चली होगी ? 1000 से 12000 किलोमीटर प्रति घंटा? क्या यह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होगा ?
- क्या इस गाडी में जेट या रॉकेट का इंजन लगा होगा ? और इसकी टंकी कितनी बड़ी होगी ? टंकी एक बार में भरी होगी या बार-बार भरनी पड़ी होगी ? कितने पेट्रोल डीजल पंपों पर गाड़ी को रुकना पड़ा होगा? तेल भरने के लिए।
- टंकी गाडी की छत में लगाई गई होगी या पीछे अलग से ट्रॉली जोड़ी गई होगी ?
- क्या टंकी लीक करती रही होगी और किसी को पता ही नहीं चला होगा ? गाडी का ड्राइवर कौन रहा होगा, सामान्य इंसान होगा या कोई रोबोट ?
- उस दिन यह गाडी कहां से कहां तक चली होगी ? पौड़ी से कोटद्वार या पौड़ी से देहरादून कितनी बार गई होगी ? कितनी बार वापस आई होगी ? करीब 20 से 25 बार कोटद्वार देहरादून और इतनी बार फिर पौड़ी वापस आई होगी ? इतने चक्कर में क्या गाडी को चक्कर नहीं आए होंगे ?
- क्या उस दिन कहीं जाम नहीं रहा होगा सड़क पर ? या जहां जाम रहा होगा, ऊपर से उड़ कर गई होगी यह चमत्कारी गाडी। अगर यह उड़कर जा सकती है, तो आपदा के दौरान इसका उपयोग क्यों नहीं किया गया होगा ?
- पौड़ी गढ़वाल जिले का कुल क्षेत्रफल ही 5400 वर्ग किलोमीटर है, अर्थात यह गाडी हर वर्ग किलोमीटर पर दो बार पहुंच गई होगी ?
इस तरह की कुछ और जिज्ञासाएं आप भी प्रकट कर सकते हैं। इस गाडी को गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए …….
सरा ररा प्वां – प्वां,
चली बै पौड़ी जिला पंचैत गाडी
सरा ररा प्वां – प्वां …….
Leave a Reply