उत्तराखंड के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के स्वयं के प्रयासों एवं
व्यक्तिगत संसाधनों से खिर्सू ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को
उच्च गुणवत्ता वाले गर्म ट्रैकसूट उपलब्ध कराए गए।
यह ट्रैकसूट प्राथमिक विद्यालय कोठगी, मरखोड़ा, भैंसकोट, खिर्सू एवं बुगाड़ी के छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए।
पाँच प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिला लाभ
ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम के दौरान पर्वतीय विकास शोध केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोड़ा,
खिर्सू ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत
एवं मंडल अध्यक्ष मीना गैरोला द्वारा विद्यार्थियों को ट्रैकसूट प्रदान किए गए।
शिक्षा मंत्री की पहल को बताया प्रेरणादायी
इस अवसर पर पर्वतीय विकास शोध केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोड़ा
ने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा स्वयं के संसाधनों से
विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की ड्रेस उपलब्ध कराना गर्व का विषय है, जो पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणादायी पहल है।

पारंपरिक भोजन से बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान
उन्होंने बताया कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्यभर में सप्ताह में
एक दिन पारंपरिक भोजन परोसे जाने की व्यवस्था की गई है,
जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और स्थानीय किसानों की आय में भी वृद्धि हो रही है।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यों की सराहना
पूर्व ब्लॉक प्रमुख संपत सिंह रावत ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा किए गए
कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका योगदान ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अत्यंत सराहनीय है।
लगभग 700 विद्यार्थियों को मिलेंगे गर्म ट्रैकसूट
वहीं मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी नितिन घिल्डियाल ने बताया कि खिर्सू मंडल क्षेत्र के अंतर्गत लगभग
700 छात्र-छात्राओं को गर्म ट्रैकसूट वितरित किए जा रहे हैं, जिससे ठंड के मौसम में बच्चों को राहत मिलेगी और वे नियमित रूप से विद्यालय आ सकेंगे।
कार्यक्रम में कोठगी ग्राम प्रधान प्रभा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रुचि देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
















Leave a Reply