रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चौरास क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का ट्रायल सफल

  • 37 करोड़ 16 लाख 58 हज़ार की लागत से हुआ पेयजल योजना का निर्माण
  • जल जीवन मिशन के तहत बनी योजना से 16 गांवों को मिलेगा पेयजल

विकासखंड कीर्तिनगर के चौरास क्षेत्र की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है। मढ़ी चौरास-जाखणी ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का सफल परीक्षण किया गया, जिससे क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों और कुल 16 गांवों को स्वच्छ और निरंतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

इस योजना के तहत जाखणी, मढ़ी, मैढ़ो, रानीहाट, नैथाणा, थापली, सुपाणा समेत कुल 16 गांवों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी। वर्षों से बूंद-बूंद पानी को तरस रही स्थानीय जनता अब राहत की सांस ले रही है। योजना का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा, जबकि फिल्टर प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।

इस पेयजल योजना को 37 करोड़ 16 लाख 58 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह अब तक कीर्तिनगर ब्लॉक में बनी सबसे बड़ी पेयजल योजना मानी जा रही है। स्थानीय विधायक विनोद कंडारी की मेहनत और लगातार प्रयासों के कारण यह योजना धरातल पर आ पाई।

जनप्रतिनिधियों का जताया आभार

योजना के सफल ट्रायल के बाद चौरास क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने विधायक विनोद कंडारी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। जनता का कहना है कि यह योजना क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिससे आने वाले 20–25 वर्षों तक पानी की कोई कमी नहीं होगी।

विधायक विनोद कंडारी ने बीते डेढ़-दो वर्षों से मंत्रियों और सचिवों के दरवाजे खटखटाकर इस योजना को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी दूरदर्शी सोच और समर्पण से अब चौरास का कोई भी व्यक्ति प्यासा नहीं रहेगा।

अंतिम चरण में योजना का कार्य

फिलहाल योजना का फिल्टर प्लांट निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जैसे ही यह पूर्ण होगा, योजना को विधिवत शुरू कर दिया जाएगा और क्षेत्र को स्थायी जल समाधान प्राप्त होगा।

https://regionalreporter.in/pauri-districts-daughter-smriti-rawat-became-miss-uttarakhand-2025/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=tZq6J59Y6MFfoz-5
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: