रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे (NH 58) पर तोता घाटी के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हेल्पर को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा।लेकिन ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया।

Test ad
TEST ad

विस्तार

बीती देर रात कोडियाला के पास ऋषिकेश से श्रीनगर की तरफ को जा रहा ट्रक नं. UP-14 PT 8478 सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक में 2 व्यक्ति सवार थे। इसमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने ट्रक में से बाहर निकाल दिया था। वहीं दूसरा व्यक्ति ट्रक में फंसे होने के कारण मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने घायल को वाहन काटकर बाहर निकाला।  

एसडीआरएफ को सुबह ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के समीप एक ट्रक पलटने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने देखा कि ट्रक ड्राइवर स्टेरिंग के बीच में फंसा हुआ था, जिसे निकालना मुश्किल हो रहा था। एसडीआरएफ ने अपने उपकरणों से किसी तरह ट्रक के स्टेरिंग और एंगल को काटा और ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। यह हादसा किन कारणों से हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

https://regionalreporter.in/rikhanikhal-block-made-its-mark-in-fish-production/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=_Ve5OVT7cW8e3qI8
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: