रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

‘ऑपरेशन क्लॉग द टॉयलेट’: भारतीयों को रोकने की ट्रंप समर्थकों की साज़िश

अमेरिका में हाल ही में H-1B वीजा फीस में भारी बढ़ोतरी के बाद भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

इस बीच ट्रंप समर्थकों ने भारतीयों को अमेरिका लौटने से रोकने के लिए ऑनलाइन अभियान चला डाला। उन्होंने इसका नाम दिया — ‘ऑपरेशन क्लॉग द टॉयलेट’

पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा फीस को बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर दिया। शुरूआती घोषणा में कहा गया कि जो लोग अमेरिका से बाहर हैं, उन्हें भी वापसी पर यह फीस चुकानी होगी।

इसके बाद अमेरिकी कंपनियों ने विदेश गए कर्मचारियों को तुरंत लौटने का आदेश दिया। बड़ी संख्या में भारतीय, जो छुट्टियों पर देश आए थे, जल्दबाज़ी में फ्लाइट टिकट बुक करने लगे।

भारतीयों को पता चला कि अधिकांश फ्लाइट्स की सीटें भरी हुई दिखा रही हैं। जो सीटें खाली थीं, उनके दाम अचानक दोगुने से ज्यादा हो गए।

दिल्ली से न्यूयॉर्क की फ्लाइट, जिसका किराया सामान्यतः 37 हज़ार रुपये था, 70–80 हज़ार रुपये तक पहुंच गया।

ट्रंप समर्थकों की ऑनलाइन साज़िश

बाद में सामने आया कि ट्रंप के MAGA सपोर्टर्स ने ऑनलाइन फोरम 4Chan पर अभियान चलाया। उन्होंने सीटें जानबूझकर ब्लॉक करना शुरू किया।

बिना पेमेंट किए रिजर्वेशन करने पर सीट 15 मिनट तक ब्लॉक रहती थी। हजारों लोगों ने मिलकर यह प्रक्रिया दोहराई, जिससे भारतीय यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाए।

एक यूज़र ने लिखा, “H1B की खबर के बाद भारतीय अभी जागे हैं। क्या आप चाहते हैं कि वे भारत में ही रुक जाएं? फ्लाइट रिजर्वेशन सिस्टम ब्लॉक कर दीजिए।”

प्रशासन ने दी सफाई

हंगामे के बाद ट्रंप प्रशासन ने सफाई दी कि पहले से वीजा धारकों को नई फीस नहीं देनी होगी, भले ही वे देश से बाहर हों। लेकिन तब तक भारतीय यात्रियों को काफी नुकसान और मानसिक तनाव झेलना पड़ा।

MAGA समर्थकों का यह अभियान अब अमेरिका और भारत दोनों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

https://regionalreporter.in/ayodhya-hanumangarhi-prasad-fails-in-the-test/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ysuP92F5EQKDtl5m
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: