आखिरकार ‘बारामासा’ यूट्यूब चैनल से कॉपीराइट स्ट्राइक के जरिए हटाया गया
वीडियो यूट्यूब में रीस्टोर हो ही गया।
यूट्यूब ने माना कि ‘बारामासा’ के द्वारा जो 07 सेकेण्ड का वीडियो क्लिप
एबीपी न्यूज से इस्तेमाल किया गया था वह कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन नहीं है।
‘बारामासा’ के संपादक राहुल कोटियाल ने सोशल माध्यमों में अपनी खुशी साझा
करते हुए कहा है कि, यूट्यूब ने हमारी दलील स्वीकार की है और माना है
कि हमने कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन नहीं किया। इसके साथ ही हटाया गया वीडियो रीस्टोर हो चुका है।
बता दें कि, बीते 16 अक्टूबर को जनसरोकारी पत्रकारिता के लिए
अग्रिम पंक्ति के यूट्यूब चैनल ‘बारामासा’ को कॉपीराइट एक्ट के
तहत राज्य सरकार द्वारा विज्ञापन आवंटन में की गई करोड़ों की बंदरबांट को प्रमुखता से अपनी वीडियो में उठाया था।
जनता का मिला समर्थन, सरकार की हुई किरकिरी
राज्य सरकारों के कारनामों की पोल खोलता वीडियो भले ही
कॉपीराइट एक्ट के नाम पर यूट्यूब से हटाया गया हो लेकिन हजारों लोगों द्वारा
इस वीडियो को अपने-अपने फेसबुक आईडी से करोड़ों-करोड़ों लोगों
तक पहुंचा दिया गया जिससे सरकार की खासी किरकिरी हुई है।
अब यूट्यूब द्वारा इस वीडियो को रीस्टोर करने से वीडियो डिलीट करने वालों
की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे से कुछ अधिक नहीं हो सकती।
















Leave a Reply