अभी भी सात लोग लापता
रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र के छेनागाड़ में आई विनाशकारी आपदा के दो महीने बाद दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
प्रशासन की ओर से लगातार सर्च और मलबा हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक एक शव की पहचान हो चुकी है, जबकि दूसरे की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
गौरतलब है कि 28 अगस्त को छेनागाड़ क्षेत्र में बादल फटने और भारी बारिश के चलते आई आपदा में नौ लोग लापता हो गए थे। इस दौरान कई घर, दुकानें और सड़कें मलबे में दब गई थीं।
आपदा के बाद से ही लापता लोगों की खोज में प्रशासन, एसडीआरएफ और पीडब्ल्यूडी की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं।
24 अक्टूबर को खुदाई के दौरान मिले दो शव
अब मौसम में सुधार के बाद मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है। शुक्रवार, 24 अक्टूबर को लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ की टीम ने छेनागाड़ क्षेत्र में खुदाई के दौरान दो शव बरामद किए।
बताया गया कि खुदाई के दौरान बड़े पत्थरों के नीचे से शवों के होने का अंदेशा हुआ, जिसके बाद सावधानीपूर्वक पत्थर हटाकर दोनों शव निकाले गए।
अधिकारियों ने बताया कि बरामद शवों में से एक की पहचान हो चुकी है, जबकि दूसरे शव की शिनाख्त की जा रही है।
मौके पर आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मलबे में और शव दबे होने की आशंका है, इसलिए खोज अभियान जारी रहेगा।
















Leave a Reply