रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व हिमोत्थान सोसाइटी के सयुंक्त तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण

ऊखीमठ: खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का के निर्देश पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व हिमोत्थान सोसाइटी के सयुंक्त तत्वावधान में अभिलाषा ग्राम संगठन मक्कूमठ तुंगनाथ घाटी से जुड़ी पांच दर्जन से अधिक महिलाओ को जूस ग्रोथ सेंटर में दो दिवसीय बुराँश जूस, चटनी, जैम व हमरू घर होम स्टे का प्रशिक्षण दिया गया।

Test ad
TEST ad

दो दिवसीय में 10 समूह की पांच दर्जन महिलाओं ने बढ़- चढ़कर भागीदारी की। महिलाओं को प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाली होम स्टे योजना के प्रति महिलाओं को जागरूक करना है।

अभिलाषा ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं को बुरांस जूस, चटनी व जैम का प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर डा. कैलाश पुष्वान ने कहा कि बुरांस के फूल औषधीय गुणों की खान है तथा बुरांस के जूस के सेवन की रक्तचाप जैसी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बुरांस के पुष्प से जूस निकालने के बाद जो अवशेष बच रहा है, उसे चटनी बनाकर सैकड़ो रूपये की आय अर्जित की जा सकती है।

मास्टर ट्रेनर धन सिंह बिष्ट ने कहा कि बुरांस का जूस यदि महिला समूह द्वारा प्राप्त मात्रा में तैयार किया जाता है तो बाहर से आने वाले कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई पर रोक लग सकती है जिससे स्थानीय उत्पादों को बढावा मिलने के साथ महिला समूह से जुड़ी महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादो की भरमार है तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बना जा सकता है।

ब्लॉक मिशन मैनेजर रणजीत रावत ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दर्जनों योजनाये संचालित की जा रही है जिसका लाभ हर महिला को लेना चाहिए

उन्होंने कहा कि हमरू घर होम स्टे योजना के तहत भी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे हर महिला को अपने ही घर मे रोजगार मिल सके।

ब्लॉक आजीविका मिशन मैनेजर मनोज कोठारी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग की हर महिला को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आत्मनिर्भर बनाना चा रही है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकारो द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ हर महिला को लेना चाहिए।

क्षेत्रीय समन्वयक सतीश सत्कारी व प्रदीप थपलियाल, अनिता पंवार, हेमा मनवाल, अमिता देवी, आशा देवी ने भी महिलाओं को बुरांस के जूस, चटनी व जैम की विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर समूह अध्यक्षा राजेश्वरी देवी, सुनीता देवी, हेमा देवी, रजनी देवी, प्रेमकला देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, सुमित्रा देवी, गीता देवी, मंजू देवी, सतेश्वरी देवी सहित पांच दर्जन से अधिक महिलाये मौजूद थी।

https://regionalreporter.in/16-teachers-selected-for-shailesh-matiyani-state-educational-award-2024/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=48K631LnrSj278GG
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: