रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

टाइगर फॉल में पेड़ गिरने से दो की मौत

उत्तराखंड के चकराता स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर फॉल में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। झरने के ऊपरी हिस्से से अचानक एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे दिल्ली की महिला पर्यटक अलका आनंद (55) और चकराता के सुजऊ गांव निवासी गीताराम जोशी (48) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे का विवरण

दोपहर करीब ढाई बजे, जब कई पर्यटक झरने के नीचे नहा रहे थे, तभी झरने के ऊपरी हिस्से से एक भारी पेड़ उखड़कर नीचे गिरा। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि अन्य पर्यटक बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

पर्यटकों के लिए चेतावनी

यह हादसा पर्यटकों के लिए एक चेतावनी है कि प्राकृतिक स्थलों पर सतर्कता बरतना आवश्यक है। मानसून के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की घटनाएं आम होती हैं, इसलिए प्रशासन ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

https://regionalreporter.in/sirkari-bhyol-rupasiyabagh-hydroelectric-project-approved/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=GhL7JtstT2uWfPdP
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: