इजराइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म

हम्पी के पास सनापुर झील के किनारे बृहस्पतिवार रात 27 वर्षीय इस्राइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उनसे मारपीट भी की गई।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों पर भी हमला किया गया और उन्हें एक नहर में धकेल दिया गया, जिनमें से एक पर्यटक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि, फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन तीनों संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। इसने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब रात्रि भोजन के बाद होमस्टे संचालक 29 वर्षीय एक महिला, इजराइली नागरिक और तीनों पुरुष पर्यटक सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर के किनारे बैठकर गिटार बजाते हुए संगीत का लुत्फ उठा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुरुष पर्यटकों में से एक अमेरिका से था, जबकि अन्य ओडिशा और महाराष्ट्र के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, अपनी शिकायत में होमस्टे संचालक ने आरोप लगाया कि जब वे संगीत सुन रहे थे, तो तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां मिलेगा? जब उसने उन्हें बताया कि, आस-पास कोई पेट्रोल पंप नहीं है, तो आरोपियों ने 100 रुपये मांगे।

इसके बाद, तीनों पुरुषों ने कथित तौर पर बहस करना शुरू कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने और पर्यटकों ने उन्हें रुपये देने से इनकार कर दिया, तो कन्नड़ और तेलुगु बोलने वाले आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

पुलिस के अनुसार, गंगावती ग्रामीण थाने में शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत जबरन वसूली, जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की मंशा से लूट या डकैती, हत्या के प्रयास और सामूहिक दुष्कर्म से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी है।

https://regionalreporter.in/students-of-sanskar-the-secondary-school-gauchar-selected-in-district-level-olympiad/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=x1iDleg2L3aRK4sP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: