रुद्रप्रयाग के राहुल रावत और टिहरी के अमित राणा ने फिर से साबित कर दी है। इन दोनों का चयन इस बार फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे (एफटीआईआई) में हुआ है।
एफटीआईआई में प्रवेश को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा होती है, जो विभिन्न ब्रांचों के लिए ली जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में राहुल की सिनेमेटोग्राफी में ऑल इंडिया रैंक 4 और अमित की एडिटिंग कोर्स में ऑल इंडिया रैंक 9 आई है।
राहुल रावत मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बचवाड़, जखोली के हैं। अमित राणा मूल रूप से केमवाल गांव पट्टी मखलोगी, चंबा, टिहरी गढ़वाल के हैं।
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों ने गोविंद बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी, पौड़ी गढ़वाल से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
इंजीनियरिंग के दौरान ही, इनकी दिलचस्पी कला व फ़िल्म निर्माण में बढ़ी, तो वहीं से अपनी एक टीम थर्ड बटन स्टूडियो का गठन किया। जिसके माध्यम से इन दोनों युवाओं ने कॉलेज स्तर पर विभिन्न लघु फिल्में बनाई और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इनके मार्गदर्शक के रूप में रुद्रप्रयाग के फिल्ममेकर और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शार्ट फ़िल्म ‘पाताल टी’ के संतोष रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्टूडियो यूके 13, बेटर अर्थ प्रोडक्शन और हम्प्स संस्था के सदस्यों मोनिका, प्रवीण, प्रशांत, रजत बर्त्वाल, दिव्यांशु रौतेला, युद्धवीर, विशाल, स्वाति का ग्रुप डिस्कशन तकनीकी पक्ष को जानने-समझने में महत्वपूर्ण सहयोग और भूमिका रही।