रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar FaceRD ऐप

अप्रैल 2025 में देश के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। अब यह ऐप Google Play Store पर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, iPhone यूज़र्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।

Test ad
TEST ad

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसके इस्तेमाल से अब होटलों, एयरपोर्ट, सिम कार्ड खरीदते समय या अन्य पहचान-पत्र की जरूरत वाली जगहों पर आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की ज़रूरत नहीं होगी।

ऐप ऐसे करता है काम:

  1. इंस्टॉल करें: Aadhaar FaceRD ऐप को उसी मोबाइल फोन में डाउनलोड करें जिसमें आपका आधार से लिंक नंबर है।
  2. आधार नंबर और OTP डालें: ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई करें।
  3. फेस स्कैन करें: OTP के बाद Face Authentication की प्रक्रिया होगी।
  4. 6 अंकों का पिन सेट करें: वेरिफिकेशन के बाद एक सिक्योरिटी पिन सेट करना होगा, जो आगे लॉगिन के समय काम आएगा।

कागज़ों से मिलेगी मुक्ति

एक बार अगर ये प्रक्रिया पूरी हो गई तो भविष्य में आपको कोई भी पहचान देने के लिए फोटोकॉपी, प्रिंटआउट या दस्तावेज़ लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐप में एक QR कोड जनरेट होता है जिसे स्कैन कर सामने वाला आपकी पहचान को वेरिफाई कर सकता है।

इस ऐप की एक और बड़ी खूबी ये है कि आप तय कर सकते हैं कि QR कोड स्कैन करने पर सामने वाले को आपकी कौन-कौन सी जानकारी दिखे —

  • सिर्फ फेस वेरिफिकेशन
  • पता
  • या कोई अन्य सीमित डिटेल
  • इससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहेगी और पूरा आधार नंबर या जन्मतिथि शेयर नहीं होगी।

इन स्थानों में होग बहुत उपयोगी

  • होटल में चेक-इन करते समय
  • एयरपोर्ट पर आईडी वेरिफिकेशन में
  • सिम खरीदते वक्त
  • डिजिटल KYC प्रक्रिया में
https://regionalreporter.in/vice-president-jagdeep-dhankhar-resigned/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=6Vh_v2P0iTpE6AYd

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: