रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

2000 आरक्षियों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में

उत्तराखंड पुलिस भर्ती में बड़ी प्रगति

उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े आरक्षी पदों पर भर्ती प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।

UKSSSC ने शारीरिक नाप-जोख, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की संयुक्त श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) जारी कर दी है।

इसके साथ ही अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी की तिथि भी घोषित कर दी गई है,

जिसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

2000 नए आरक्षियों को मिलेगा मौका

इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने पर उत्तराखंड पुलिस को करीब 2000 नए आरक्षी मिलने जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि यह भर्ती प्रक्रिया काफी पहले शुरू हुई थी,

लेकिन न्यायालय में मामला लंबित रहने के कारण इसमें लगातार देरी होती रही।

अब न्यायिक अड़चन समाप्त होने के बाद आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को दोबारा गति दे दी है।

2545 अभ्यर्थियों की संयुक्त श्रेष्ठता सूची जारी

आयोग ने कुल 2545 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।

यह सूची शारीरिक माप-जोख परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा में

प्राप्त अंकों के आधार पर संयुक्त मेरिट के अनुसार तैयार की गई है।

हालांकि आरक्षी पदों पर कुल 2000 नियुक्तियां ही होनी हैं, लेकिन अभिलेखों की जांच के दौरान संभावित

अयोग्यता या कटौती को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सूची में शामिल किया गया है।

स्क्रूटनी के बाद रिक्त पदों के सापेक्ष अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।

12 जनवरी 2026 को होगी अभिलेखों की स्क्रूटनी

श्रेष्ठता सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को 12 जनवरी 2026 को आयोग कार्यालय में

उपस्थित होकर अपने मूल अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा।

अभिलेखों की स्क्रूटनी पूरी होने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

भर्ती का पूरा टाइमलाइन

  • विज्ञप्ति जारी: 30 अक्टूबर 2024
  • शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा: 24 फरवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025
    (राज्य के 17 विभिन्न केंद्रों पर)
  • लिखित परीक्षा: 3 अगस्त 2025
  • न्यायालय की रोक समाप्त: 19 दिसंबर 2025
  • श्रेष्ठता सूची जारी: दिसंबर 2025
  • अभिलेख स्क्रूटनी: 12 जनवरी 2026

परीक्षा के बाद भर्ती प्रक्रिया को न्यायालय में चुनौती दी गई थी, जिससे चयन अटक गया था।

19 दिसंबर 2025 को कोर्ट से राहत मिलने के बाद आयोग ने तेजी दिखाते हुए मेरिट सूची जारी कर दी।


https://regionalreporter.in/%e2%82%b94-12-lakh-assistance-to-angel-chakmas-family/
https://youtu.be/oKNX75cVxss?si=0TWGLuV0rOWofORe
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: