रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

UKSSSC ने भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर किया जारी

 कैलेंडर में 14 भर्तियों के लिए 1098 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समूह-ग भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

इस कैलेंडर के अनुसार, आगामी एक वर्ष में कुल 1098 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। आयोग ने विज्ञापन जारी होने और परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी घोषित कर दी हैं।

भर्ती कार्यक्रम

  • वन दरोगा (124 पद) – विज्ञापन 28 अक्तूबर 2025, परीक्षा= 5 अप्रैल 2026
  • सहायक समीक्षाधिकारी/वैयक्तिक सहायक – टंकण व आशुलेखन परीक्षा =17 नवम्बर 2025
  • उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सदस्य (20 पद) – साक्षात्कार 15 दिसम्बर 2025
  • सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक, 128 पद) – विज्ञापन 12 सितम्बर 2025, परीक्षा =18 जनवरी 2026
  • विशेष तकनीकी योग्यता (62 पद) – विज्ञापन 26 सितम्बर 2025, परीक्षा =1 फरवरी 2026।
  • वाहन चालक (37 पद) – विज्ञापन 15 अक्तूबर 2025, =परीक्षा 22 फरवरी 2026, ड्राइविंग टेस्ट 7 अप्रैल 2026।
  • कृषि इंटरमीडिएट व स्नातक योग्यता (212 पद) – विज्ञापन 31 अक्तूबर 2025, परीक्षा 15 मार्च 2026।
  • सहायक लेखाकार (36 पद) – विज्ञापन 14 नवम्बर 2025, परीक्षा 29 मार्च 2026।
  • सामान्य ग्रुप-सी (386 पद) – विज्ञापन 5 दिसम्बर 2025, परीक्षा 10 मई 2026।
  • आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री स्तर (41 पद) – विज्ञापन 24 दिसम्बर 2025, परीक्षा 31 मई 2026।
  • विज्ञान विषय (4 पद) – विज्ञापन 7 जनवरी 2026, परीक्षा 7 जून 2026।
  • स्नातक स्तर (48 पद) – विज्ञापन 21 जनवरी 2026, परीक्षा 21 जून 2026।

उम्मीदवारों के लिए अहम निर्देश

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर संभावित तिथियों पर आधारित है। अंतिम रूप से विज्ञापन और परीक्षा तिथियां बदल सकती हैं।

ऐसे में अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

https://regionalreporter.in/kedarnath-skeleton-found-chorabari/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=nSE4OS1DgPmFuWTr
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: