रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

महावीर रवांल्टा को मिलेगा उमेश डोभाल स्मृति सम्मान 2024

चन्द्रशेखर तिवारी

उमेश डोभाल स्मृति समारोह आगामी 29 व 30 मार्च, 2025 को स्व. पत्रकार उमेश डोभाल के गांव सिरोली पौड़ी गढ़वाल में आयोजित किया जायेगा।

Test ad
TEST ad

उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा उमेश डोभाल स्मृति सम्मान 2024, महावीर रवांल्टा को उनकी साहित्यधर्मिता, समर्पण, प्रेरणादायक और अनुकरणीय कार्य हेतु दिया जाएगा।

समारोह में राजेन्द्र रावत ‘राजू’ स्मृति जनसरोकार सम्मान, संस्कृति संवर्धन के प्रति समर्पित समीर शुक्ला (मसूरी) को दिया जायेगा।

गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ स्मृति जनकवि सम्मान हर्ष काफर (अल्मोड़ा) को उनकी जनपक्षीय कविताओं के लिए दिया जायेगा।

ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के युवा पत्रकारों को उनके विगत वर्षों में किये गये कार्यों के आधार पर पुरस्कार दिया जाता है। इसमें 11 हजार रूपये, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट किया जाता है।

इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पुरस्कार न्यूज 18 के किशन जोशी को दिया जाना है। सोशल मीडिया पुरस्कार प्रेम पंचोली को दिया जाना है।

ट्रस्ट के महासचिव नरेश नौडियाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, स्व. पत्रकार उमेश डोभाल के गांव सिरोली ,पौड़ी में 29 और 30 मार्च को होने वाले इस आयोजन की तैयारियाँ शुरू कर दी गयी हैं और इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस समारोह में उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी, कलाकार व बु‌द्धिजीवियों के भाग लेने की सम्भावना है।

उन्होंने बताया कि 29 मार्च की सांय एक सांस्कृतिक जुलूस निकाला जायेगा इसके पश्चात महिला मंगल समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नवांकुर नाट्य समूह के कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया जायेगा।

उमेश डोभाल ट्रस्ट की ओर से कई वर्ष से डा. दीपा जोशी धवन और डा. संजय धवन द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में आर्थिक रूप से कमजोर एवं उत्तराखंड बोर्ड की इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक-एक छात्र-छात्रा को क्रमशः अनिरुद्ध जोशी और भुवनेश्वरी जोशी स्मृति पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं।

यह पुरस्कार जिस वर्ष जिस स्थान पर आयोजन होता है वहां के बच्चों को अगले वर्ष के आयोजन में दिए जाते हैं। वर्ष 2024 में उमेश डोभाल स्मृति समारोह आयोजित नहीं हो पाया था। इसलिए इस बार अपवाद स्वरूप यह पुरस्कार पौड़ी जिले के स्कूली बच्चों के बीच काम करने वाली दो संस्थाओं को दिए जा रहे हैं।

भुवनेश्वरी जोशी प्रतिभा सम्मान चामी टीनएजर्स क्लब, चामी और अनिरुद्ध जोशी प्रतिभा सम्मान दगड़िया ग्रुप को दिया जा रहा है।

अगले वर्ष के लिए पौड़ी जनपद के आर्थिक रूप से कमजोर और 2025 में इंटर की मेरिट में उच्च स्थान रखने वाले दो छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा।

https://regionalreporter.in/isros-chandrayaan-5-mission-gets-approval/
https://youtube.com/shorts/2avPXLV9jPE?si=CVj5jG2pIbY0IMep
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: