अनियंत्रित कार खाई में गिरी, छह लोगों की दर्दनाक मौत Uncontrolled car fell into ditch, six people died tragically

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

एक ही परिवार के तीन शामिल
सभी मृतक एक ही गांव के
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो


उत्तरकाशी के हणस्यूं गांव के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक एक ही गांव के पाए गए हैं, जबकि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। https://regionalreporter.in/condition-of-jal-sansthan-is-amazing-unbelievable-and-unimaginable/


प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल के पंद्राणु से दसौं जा रही अल्टो कार अचानक हणस्यूं के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

सूचना पर थाना त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों को वैकल्पिक मार्ग से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया, जबकि एक घायल को एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाया।


दुर्घटना में कार सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में ग्राम सेंज, पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला हिमाचल प्रदेश के 35 वर्षीय संजू, सूरज 35 वर्ष, शीतल 25 वर्ष पत्नी सूरज, यश 05 वर्ष पुत्र सूरज, संजना 21 वर्ष पुत्री सविता देवी, दिव्यांश 10 वर्ष पुत्र जीत बहादुर शामिल हैं। जबकि 35 वर्षीय जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर गंभीर घायल है।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: