उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पहाड़ों में मलबा गिरने से 64 सड़कें ठप ।
उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है। राजधानी देहरादून में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे उमस से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली। वहीं, पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से देहरादून और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि अन्य जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी दी कि 5 अगस्त तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
64 सड़कें बंद, ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा असर
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक 64 सड़कें बंद हो चुकी हैं। इनमें से 52 सड़कें ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं, जिससे गांवों के लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तरकाशी में सबसे अधिक 13 सड़कें बंद हैं।
रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 11-11 सड़कें अवरुद्ध हैं।
देहरादून और चमोली में 7-7 सड़कें ठप पड़ी हैं।
नैनीताल में 4, बागेश्वर में 3, अल्मोड़ा में 1, और टिहरी में 5 सड़कें बंद हैं।

Leave a Reply