रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नेशनल मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में उत्तराखंड को पहला स्थान

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल और मध्यप्रदेश आदि राज्यों के लगभग 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ हपकिडो मार्शल आर्ट प्रेसिडेंट मास्टर जितेन्द्र सिंह ने किया। विभिन्न भार वर्गों में 12 किलो से लेकर 100 किलो तक के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए।

टीम उत्तराखंड ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। कुल 60 खिलाड़ियों में से 45 ने गोल्ड, 10 ने सिल्वर और 5 ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।

उत्तराखंड (रुड़की) की टीम प्रथम स्थान पर रही, दिल्ली की टीम दूसरे और हरियाणा (फरीदाबाद) की टीम तीसरे स्थान पर रही।

गोल्ड मेडल विजेताओं में अभिनव सैनी ने 40 किलो वर्ग में फरीदाबाद के खिलाड़ी को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। तृष्णा सैनी ने 45 किलो वर्ग में हरियाणा की खिलाड़ी को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता।

वर्णिका गिरि ने 40 किलो वर्ग में दिल्ली की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वाशु पाल ने 40 किलो वर्ग में दिल्ली के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

अविका सैनी ने 40 किलो वर्ग में फरीदाबाद के खिलाड़ी को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिणीति ने 25 किलो वर्ग में, दीपांशी नायडू ने 35 किलो वर्ग में और आरुष रियाज़ ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

आकृति यादव, करण यादव, ऋषभ चंदेल और राशि चौधरी ने भी अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया।

सिल्वर मेडल विजेताओं में हरप्रीत सिंह ने 45 किलो वर्ग में दिल्ली एनसीआर के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। देव सैनी ने 35 किलो वर्ग में दिल्ली के खिलाड़ी को हराकर रजत पदक जीता।

तमन्ना सैनी ने 40 किलो वर्ग में फरीदाबाद की खिलाड़ी को पराजित कर दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। आर्यन पाल ने 45 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। कुल 10 खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए।

ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं में धैर्य सैनी ने अपने वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। कुल पांच खिलाड़ियों ने कांस्य पदक प्राप्त किए।

प्रतियोगिता के समापन पर उत्तराखंड एसोसिएशन के सेक्रेटरी शिवेंद्र कुमार चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की यह सफलता जनवरी में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हौसला बढ़ाने वाली है। उत्तराखंड टीम के लौटने पर खिलाड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया गया।

सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन जनवरी में होने वाली इंटरनेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जहां वे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

https://regionalreporter.in/rainbow-public-school-chauras-celebrates-its-annual-function-with-great-fanfare/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=rT_yakxfrdJ3cTrm
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: