रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में होगी 300 और चिकित्सकों की भर्ती: डाॅ. धन सिंह रावत

56 बॉण्डधारी डॉक्टर बर्खास्त

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 300 और चिकित्सकों की शीघ्र भर्ती की जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों को उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं।

डॉ. रावत ने कहा कि हाल ही में प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में चिकित्साधिकारी (बैकलॉग) के 220 पदों पर भर्ती पूरी कर चिकित्सकों की तैनाती सुदूरवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों पर कर दी गई है। अब शेष रिक्त करीब 300 पदों पर भी जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

इसके साथ ही लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 56 बॉण्डधारी चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। विभाग ने मेडिकल कॉलेजों को अनुबंध के अनुरूप बांड की धनराशि वसूलने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्री ने कहा कि हेल्थ सिस्टम को लापरवाह डॉक्टरों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।

डॉ. रावत ने बताया कि बीते माह सरकार ने 234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद 178 डॉक्टरों ने दोबारा ज्वाइन कर लिया, जबकि 56 डॉक्टर अंतिम चेतावनी के बावजूद नहीं लौटे। अब इनकी सेवाएं समाप्त कर बांड की राशि की वसूली सुनिश्चित की जाएगी।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में कम फीस पर एमबीबीएस की पढ़ाई करवाने के बदले छात्रों को 5 साल पर्वतीय जनपदों में सेवा देना अनिवार्य है। अनुबंध की शर्तों का पालन न करने पर बांड राशि वसूलने का प्रावधान है।

https://regionalreporter.in/cm-dhami-meeting-fake-medicine-action-uttarakhand/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=iiRKxv3p26AUxRhi
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: