साइबर कमांडो परीक्षा में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर

देश में पुलिस की साइबर सुरक्षा को मजबूती से बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित साइबर कमांडो परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।

परीक्षा में सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों में सेवारत 3200 पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें कि   प्रथम स्थान पर तेलंगाना (172), दूसरे पर केरल (73) और तीसरे स्थान पर उत्तराखंड से 72 कर्मचारियों का चयन हुआ है। जिसमें राज्य से टॉप-3 पुलिस कर्मियों का ऑल इंडिया रैंक में 02, 06 और 10 स्थान प्राप्त किया है।

11 जनवरी को सभी राज्यों में एनएफएसयू (National Forensic Sciences University) दिल्ली द्वारा अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में साइबर कमांडो की परीक्षा आयोजित की गई।

पुलिस संगठनों में सेवारत लगभग 3200 कर्मियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में उत्तराखंड पुलिस के कुल 242 पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया था। जिनमें एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड के 7 कर्मचारियों सहित कुल 72 कर्मियों का चयन हुआ।

चयनित कर्मचारियों को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान, राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) आदि में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए विभागीय अनुमति के बाद बारी-बारी से भेजा जाएगा।

प्रदेश से साइबर कमाण्डो हेतु चयनित टॉप-3 पुलिसकर्मी

  • कॉन्स0 हरेन्द्र भण्डारी, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून- ऑल इण्डिया रैंक-2
  • कॉन्स0 कादर खान, एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड देहरादून- ऑल इण्डिया रैंक-6
  • अपर उ0नि0 संचार चन्द्रमोहन, साइबर सैल अल्मोडा- ऑल इण्डिया रैंक-10
https://regionalreporter.in/election-commission-should-not-delete-evm-data/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=FyVD7n2sHMt_uscs
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: