कई जिलों में सघन चेकिंग अभियान शुरू
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार, 10 नवम्बर को हुए कार ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
FSL टीम और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी हैं। इस हादसे में उत्तराखंड का एक युवक भी घायल हुआ, जो अपने विवाह की तैयारियों के सिलसिले में परिवार के साथ दिल्ली गया था।
विवाह की खरीदारी करने पहुंचा था हर्षिल
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी 28 वर्षीय हर्षिल सेतिया पुत्र संजीव सेतिया इस धमाके में घायल हुआ है।
परिवार ने बताया कि हर्षिल फरवरी में होने वाली अपनी शादी की खरीदारी के लिए अपनी मां, छोटे भाई और होने वाली दुल्हन के साथ दिल्ली गया था।
घटना के समय वह लाल किले के पास समानांतर सड़क से गुजर रहा था। तभी जोरदार धमाके के बाद उसकी कार का खुला शीशा टूट गया और उड़ते कांच के टुकड़े उसे लग गए।
परिजनों के अनुसार, हर्षिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है और जल्द डिस्चार्ज किए जाने की बात कही है। परिजन जांच पूरी होने तक किसी भी तरह के अनुमान लगाने से बचने की अपील कर रहे हैं।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट
घटना के बाद उत्तराखंड की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और उधम सिंह नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
काशीपुर में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसपी काशीपुर स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, डिजाइन सेंटर, स्टेडियम चौराहा, चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक और टांडा तिराहा सहित कई भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस टीमों ने वाहनों, यात्रियों और मालवाहक वाहनों की तलाशी और सत्यापन सुनिश्चित किया। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त भी बढ़ाई गई।
दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग पुलिस भी उच्च सतर्कता पर है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जिले में गश्त बढ़ाने, सीमाओं पर सघन चेकिंग करने और पुलिस कंट्रोल रूम से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।
जिले में वाहनों की तलाशी, धार्मिक स्थलों और बाजारों में पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। एसपी ने लोगों से सतर्क रहने, अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 पर देने की अपील की है।












Leave a Reply