रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में प्रतिभागियों ने बिखेरी चमक

बेबी शो में बच्चों ने बिखेरी क्यूटनेस

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के अंतर्गत आयोजित बेबी शो प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों ने अपनी प्यारी मुस्कान और अदाओं से सभी का दिल जीत लिया। छोटे बच्चों ने मंच पर अपनी उपस्थिति और आत्मविश्वास से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

0 से 1 वर्ष आयु वर्ग के परिणाम:
प्रथम – अध्ययन रावत
द्वितीय – सानवि व कृत्वी
तृतीय – दिव्या व माधव

1 से 3 वर्ष आयु वर्ग के परिणाम:
प्रथम – अवनिका, विराज डोभाल, तृषा भंडारी
द्वितीय – आरोही
तृतीय – अक्षत, रुद्रांश, सलोनी

प्रतियोगिता के दौरान बच्चों की मासूम अदाएं और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. गोविंद पुजारी, डॉ. विमल गुसाईं, डॉ. अंकिता गिरी रहे।

डॉग शो में दिखा पालतू कुत्तों का जलवा

श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तहत रविवार को आयोजित डॉग शो में पालतू कुत्तों ने अपनी फुर्ती, आकर्षक लुक और अनुशासन से दर्शकों का दिल जीत लिया। शहर और आसपास से कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

परिणाम:
प्रथम – दिव्या एन.वी. (जर्मन शेफर्ड)
द्वितीय – सौरभ नौटियाल (रॉटविलर)
तृतीय – मोहन सिंह राणा (भोटिया)

चैंपियन डॉग: सुभाष चंद्र नेगी का गोल्डन रिट्रीवर

दर्शकों ने विभिन्न नस्लों की प्रस्तुतियों का खूब आनंद लिया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. रिचा पचौरी, डॉ. आलोक, डॉ. पूजा रहे।

मिस्टर श्रीनगर बने आयुष भारद्वाज, नसर आलम रहे द्वितीय

श्रीनगर। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने अपनी फिटनेस और आत्मविश्वास से पंडाल में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतिभागियों ने मंच पर विभिन्न पोज़ और बॉडी फॉर्म दिखाते हुए अपनी मेहनत का शानदार प्रदर्शन किया।

परिणाम:
प्रथम – आयुष भारद्वाज (मिस्टर श्रीनगर)
द्वितीय – नसर आलम

दर्शकों का उत्साह पूरे कार्यक्रम में बना रहा। आयोजकों ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करती हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में निर्णायक शुभम धनाई, गौरव रावत रहे।

वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दी स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश

श्रीनगर। रामलीला मैदान में आयोजित वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सुंदर चित्र बनाकर सबका मन मोह लिया।

नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने स्वच्छ भारत, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और प्लास्टिक मुक्त समाज जैसे संदेशों को रंगों में उकेरा।

दीवारों पर बनी पेंटिंग्स बच्चों की कल्पनाशीलता और सामाजिक जागरूकता को दर्शाती रहीं। निर्णायकों ने सभी विद्यार्थियों की कला की सराहना की।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में निर्णायक डॉ. आलोक नेगी, अरविंद नेगी, विकास बिष्ट रहे।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=QjBq9qmiBOR4Hbzf
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: