रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार, 31 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आएंगे। पहले दिन वह भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे और उनके कामकाज की जानकारी लेंगे।
संस्थान में भ्रमण के दौरान उपराष्ट्रपति यहां के वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों से रूबरू होंगे। शाम करीब पांच बजे वह राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम भी राजभवन में ही करेंगे।
अगले दिन रविवार को सुबह करीब दस बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) का भ्रमण करेंगे। यहां वह 11 बजे तक रहेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से वह करीब 11:40 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे।
यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह एम्स परिसर में मां के नाम एक पौधा अभियान के तहत पौधरोपण भी करेंगे। इस दौरान वह चिकित्सकों व छात्रों से भी संवाद करेंगे। एक बजे तक तक एम्स में कार्यक्रम होगा। इसके बाद यहीं से उपराष्ट्रपति सेना के हेलिकॉप्टर से दिल्ली लौट जाएंगे।

















नगर निकाय प्रशासकों का तीन माह के लिए कार्यकाल बढ़ा - रीजनल रिपोर्टर
[…] उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 2 दिवसीय उ… https://regionalreporter.in/vice-president-jagdeep-dhankhars-2-day-visit-to-uttarakhand/ https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=4MCY1_WMTcaM62v4 Share this… […]